अग्निपथ को लेकर सिकरारा व बदलापुर में आगजनी व तोड़फोड, पुलिस के वाहनो को भी किया गया टारगेट
जौनपुर: अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने दूसरे दिन शनिवार को भी जमकर हंगामा किया. आज सुबह से ही सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर लालाबाजार में सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया. कुछ अराजक तत्वों ने रोडवेज बस और पुलिस के वाहनों को छतिग्रस्त कर दिया. पुलिस बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. जैसे ही सिकरारा में लॉ एंड ऑडर मेंटेन किया गया, वैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि बदलापुर थाना क्षेत्र पूरा मुकुंद में रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: अग्निपथ का विरोध: अब तक 260 गिरफ्तार, पुलिस की 23 तक छुट्टी कैंसिल
जिलाधिकारी और एसपी सहित अन्य आधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति को कंट्रोल किया. जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों सिकरारा के लाइन बाजार और गोपालापुर के पूरा मुकुंद में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. पुलिस की गाड़ियों और रोडवेज बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. बदलापुर में रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया. हरकत में आई पुलिस ने छह यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में कई टीमों का गठन करके संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है. आईजी के. सत्यनारायण व कमिश्नर दीपक अग्रवाल मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप