ETV Bharat / state

जौनपुर: परिषदीय स्कूल के छात्रों को बांटे गये भगवा रंग के बैग

यूपी में योगी सरकार बनने के बाद सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूलों को भगवामय किया गया. वहीं अब परिषदीय स्कूल के बच्चों को मिलने वाले स्कूल बैग को भी भगवा कर दिया गया है.

छात्रों को बांटे गये भगवा रंग के बैग.
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 1:54 PM IST

जौनपुर: प्रदेश में सरकारे बदलती हैं तो शासन की मंशा के अनुरूप रंग और नाम बदलने लगते हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद भगवाकरण तेजी से बढ़ा है. पिछले दो सालों से चल रहा भगवाकरण अब शिक्षा के क्षेत्र में भी देखा जा रहा है. प्रदेश के परिषदीय स्कूल के बच्चों को मिलने वाले स्कूल बैग का भगवाकरण कर दिया गया है.

छात्रों को बांटे गये भगवा रंग के बैग.

भगवामय हुआ स्कूल बैग-
सपा शासनकाल में परिषदीय स्कूल में मिलने वाले बैग का कलर लाल हुआ करता था. उस पर अखिलेश यादव की फोटो तक छपी होती थी, लेकिन इस बार भाजपा शासनकाल में बैग का रंग बदलकर भगवा कर दिया गया है. जिले में कई परिषदीय स्कूलों का रंग तक भगवा कर दिया गया है.

पढ़ें:- ...समय का बदलाव, कान्वेंट को टक्कर दे रहा फतेहपुर जिले का यह सरकारी स्कूल

प्रदेश में लाखों की संख्या में परिषदीय स्कूल हैं. प्रदेश में योगी सरकार का तीसरा साल है. ऐसे में भगवाकरण सरकारी कार्यालयों से शुरू होकर अब स्कूलों तक जा पहुंचा है.


स्कूल में 234 स्कूली बैग आए हैं. यह स्कूली बैग का रंग केसरिया है, जबकि सपा शासनकाल में यह लाल होता था. उस पर अखिलेश यादव की फोटो छपी होती थी.
-अनिल कुमार स्वर्णकार, प्रधानाध्यापक, हरिहरगंज प्राथमिक स्कूल

जौनपुर: प्रदेश में सरकारे बदलती हैं तो शासन की मंशा के अनुरूप रंग और नाम बदलने लगते हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद भगवाकरण तेजी से बढ़ा है. पिछले दो सालों से चल रहा भगवाकरण अब शिक्षा के क्षेत्र में भी देखा जा रहा है. प्रदेश के परिषदीय स्कूल के बच्चों को मिलने वाले स्कूल बैग का भगवाकरण कर दिया गया है.

छात्रों को बांटे गये भगवा रंग के बैग.

भगवामय हुआ स्कूल बैग-
सपा शासनकाल में परिषदीय स्कूल में मिलने वाले बैग का कलर लाल हुआ करता था. उस पर अखिलेश यादव की फोटो तक छपी होती थी, लेकिन इस बार भाजपा शासनकाल में बैग का रंग बदलकर भगवा कर दिया गया है. जिले में कई परिषदीय स्कूलों का रंग तक भगवा कर दिया गया है.

पढ़ें:- ...समय का बदलाव, कान्वेंट को टक्कर दे रहा फतेहपुर जिले का यह सरकारी स्कूल

प्रदेश में लाखों की संख्या में परिषदीय स्कूल हैं. प्रदेश में योगी सरकार का तीसरा साल है. ऐसे में भगवाकरण सरकारी कार्यालयों से शुरू होकर अब स्कूलों तक जा पहुंचा है.


स्कूल में 234 स्कूली बैग आए हैं. यह स्कूली बैग का रंग केसरिया है, जबकि सपा शासनकाल में यह लाल होता था. उस पर अखिलेश यादव की फोटो छपी होती थी.
-अनिल कुमार स्वर्णकार, प्रधानाध्यापक, हरिहरगंज प्राथमिक स्कूल

Intro:जौनपुर।। प्रदेश में सरकारें बदलती है तो शासन की मंशा के अनुरूप रंग और नाम बदलने लगते हैं । वही प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद भगवाकरण तेजी से बढ़ा है। पिछले 2 सालों से चल रहा भगवाकरण अब शिक्षा के क्षेत्र में भी देखा जा रहा है। प्रदेश के परिषदीय स्कूल के बच्चों को मिलने वाले स्कूल बैग का भगवाकरण कर दिया गया है । जहां सपा शासनकाल में परिषदीय स्कूल की बैग का कलर लाल हुआ करता था और उस पर अखिलेश यादव की फोटो तक छपी होती थी लेकिन इस बार भाजपा शासनकाल में बैग का रंग बदलकर इसे भगवा कर दिया गया है। है फिलहाल शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से भगवाकरण जारी है । जौनपुर जिले में कई परिषदीय स्कूलों का रंग तक भगवा कर दिया गया है।


Body:वीओ।। प्रदेश में लाखों की संख्या में परिषदीय स्कूल है । वहीं सरकार बदलने के बाद इन स्कूली बच्चों के ड्रेस और बैग के कलर के साथ सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। सपा शासनकाल में जहां स्कूली बच्चों के बैग का कलर लाल कर दिया गया और उस बैग पर अखिलेश यादव की फोटो तक छप गई। वही आप भाजपा सरकार आने के बाद पुराने बैग का रंग बदलकर इसे भगवा कर दिया गया है। प्रदेश में योगी सरकार का तीसरा साल है ऐसे में भगवाकरण सरकारी कार्यालयों से शुरू होकर अब स्कूलों तक जा पहुंचा है । जौनपुर के परिषदीय स्कूलों को भगवा कलर में रंगने की होड़ सी मची है तो वहीं अब भगवा रंग के यह स्कूली बैग चर्चा का विषय है।


Conclusion:इंग्लिश मीडियम के पसली स्कूल हरिहरगंज के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार स्वर्णकार ने बताया कि उनके स्कूल में 234 स्कूली बैग आए हैं। और यह स्कूली बैग का रंग केसरिया है। जबकि सपा शासनकाल में यह लाल होता था और उस पर अखिलेश यादव की फोटो छपी होती थी।

बाइट- अनिल कुमार स्वर्णकार -प्रधानाध्यापक हरिहरगंज प्राथमिक स्कूल

पीटीसी

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.