जौनपुर: प्रदेश में सरकारे बदलती हैं तो शासन की मंशा के अनुरूप रंग और नाम बदलने लगते हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद भगवाकरण तेजी से बढ़ा है. पिछले दो सालों से चल रहा भगवाकरण अब शिक्षा के क्षेत्र में भी देखा जा रहा है. प्रदेश के परिषदीय स्कूल के बच्चों को मिलने वाले स्कूल बैग का भगवाकरण कर दिया गया है.
भगवामय हुआ स्कूल बैग-
सपा शासनकाल में परिषदीय स्कूल में मिलने वाले बैग का कलर लाल हुआ करता था. उस पर अखिलेश यादव की फोटो तक छपी होती थी, लेकिन इस बार भाजपा शासनकाल में बैग का रंग बदलकर भगवा कर दिया गया है. जिले में कई परिषदीय स्कूलों का रंग तक भगवा कर दिया गया है.
पढ़ें:- ...समय का बदलाव, कान्वेंट को टक्कर दे रहा फतेहपुर जिले का यह सरकारी स्कूल
प्रदेश में लाखों की संख्या में परिषदीय स्कूल हैं. प्रदेश में योगी सरकार का तीसरा साल है. ऐसे में भगवाकरण सरकारी कार्यालयों से शुरू होकर अब स्कूलों तक जा पहुंचा है.
स्कूल में 234 स्कूली बैग आए हैं. यह स्कूली बैग का रंग केसरिया है, जबकि सपा शासनकाल में यह लाल होता था. उस पर अखिलेश यादव की फोटो छपी होती थी.
-अनिल कुमार स्वर्णकार, प्रधानाध्यापक, हरिहरगंज प्राथमिक स्कूल