जौनपुर: जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमण की रफ्तार अब पहले से भी ज्यादा तेज हो चुकी है. इसके चलते अब प्रशासन की तरफ से लगातार नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. शासन से मिले निर्देश के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने का क्रम लगातार जारी है. पिछले 12 घंटों के भीतर जनपद में 120 नए कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं जनपद में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2405 पहुंच गई है. जनपद में कोरोनावायरस संक्रमित रोगियों की संख्या अब लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर रही है. वहीं प्रशासन ने भी नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं.
कोरोना हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ाने पर जोर
जनपद में एल1 और एल2 हॉस्पिटलों की क्षमता बढ़ाने पर लगातार काम चल रहा है. जनपद में अब तक 500 से ज्यादा मरीजों को होम आइसोलेशन में भी रखा गया है. जनपद में पिछले 12 घंटे के भीतर 120 नए मामले सामने आए हैं. जनपद में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2,405 हो गई है, तो वहीं जनपद के सभी ब्लॉक, सीएचसी, पीएचसी के अलावा जिला अस्पताल और रोडवेज स्टैंड पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही. रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से लोगों की जांच कराई गई. वहीं अस्पताल में जांच कराने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी लग रही है. बीमारी को छिपाने की बजाय लोग स्वेच्छा से जांच कराने के लिए अब आगे आ रहे हैं.
2070 सैंपल्स की हुई जांच
जनपद के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,070 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए हैं, जिसमें 120 की रिपोर्ट पॉजिटिव है. 16 सैंपल खराब हो गए हैं. जनपद में 37 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करवाने का भी प्रयास हो रहा है.