जौनपुर: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. प्रवासियों के लौटने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. जौनपुर में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसी के साथ जिले में 138 कोरोना संक्रमित अबतक सामने आ चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन बढ़ते मामलों को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है.
जनपद में 72 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 8 कोरोना पॉजिटिव और 64 लोग निगेटिव पाए गए हैं. इन 8 को मिलाकर अब जनपद में 138 पॉजिटिव केस हो गए हैं. वहीं मंगलवार को 130 नए लोगों के सैंपल लिये गये हैं. जांच के लिए अब तक कुल 2846 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें से 2488 लोगों की रिपोर्ट भी मिल चुकी है.
वहीं मंगलवार को 7 मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बीडीओ को थाने के पांच-पांच गांवों में भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान उन्हें क्वारेंटाइन किए गए लोगों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.