ETV Bharat / state

जौनपुर: एक ही दिन में 134 कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा पहुंचा 2136 - जौनपुर की खबर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है. जिले में पुछले 12 घंटे में 134 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद अब यहां संक्रमितों की संख्या 2136 हो गई है.

जिला जेल के अधिक्षक.
जिला जेल अधीक्षक.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 11:30 AM IST

जौनपुर: पिछले 12 घंटे के भीतर जनपद में 134 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 2136 के पार पहुंच चुकी है. कोरोना संक्रमितों में स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, नर्सिंग होम के चिकित्सक समेत 9 बंदी शामिल हैं. वहीं गोपालपुर में 3 वर्षीय मासूम समेत एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं. जनपद में अब तक 33 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी हैं. इन मौतों में 2 दिन पहले एक महिला शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं.

जौनपुर के जिला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए 54 बंदियों को क्वारंटाइन बैरक में रखा गया था. सभी की रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई गई. जिसमें 9 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अब उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच भी कराई जा रही है. जिला जेल के अधिक्षक ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले 9 बंदियों को कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है.

इसके अलावा बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जनपद में इन दिनों 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी और दो दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. जिले में पिछले 12 घंटों के भीतर 134 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संख्या बढ़कर अब 2136 पहुंच गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. जनपद में कोरोना का बढ़ता दायरा अब लोगों में भय पैदा करने लगा है.

जौनपुर: पिछले 12 घंटे के भीतर जनपद में 134 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 2136 के पार पहुंच चुकी है. कोरोना संक्रमितों में स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, नर्सिंग होम के चिकित्सक समेत 9 बंदी शामिल हैं. वहीं गोपालपुर में 3 वर्षीय मासूम समेत एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं. जनपद में अब तक 33 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी हैं. इन मौतों में 2 दिन पहले एक महिला शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं.

जौनपुर के जिला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए 54 बंदियों को क्वारंटाइन बैरक में रखा गया था. सभी की रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई गई. जिसमें 9 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अब उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच भी कराई जा रही है. जिला जेल के अधिक्षक ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले 9 बंदियों को कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है.

इसके अलावा बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जनपद में इन दिनों 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी और दो दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. जिले में पिछले 12 घंटों के भीतर 134 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संख्या बढ़कर अब 2136 पहुंच गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. जनपद में कोरोना का बढ़ता दायरा अब लोगों में भय पैदा करने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.