ETV Bharat / state

पटियाला से 1201 प्रवासी मजदूरों को लेकर जौनपुर पहुंची 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' - 1201 migrant labourers arrived in jaunpur

पटियाला से 1,201 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची. अपने गृह जनपद पहुंचने के बाद मजदूरों के चेहरे पर खुशी नजर आई. वापस अपने राज्य बुलाए जाने को लेकर सभी मजदूरों ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया.

प्रवासी मजदूर.
प्रवासी मजदूर.
author img

By

Published : May 9, 2020, 2:52 PM IST

जौनपुर: पटियाला से 1201 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशन ट्रेन जौनपुर पहुंची. ट्रेन में 978 यात्री जनपद के थे, वहीं बाकी मजदूर आसपास के जनपदों के रहने वाले हैं. अपने गृह जनपद पहुंचने के बाद मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. मजदूरों को घर तक भेजने के लिए जिला प्रशासन ने 29 बसों की व्यवस्था की थी. सभी मजदूरों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद खाने का पैकेट दिया गया और बसों में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक उनको भेजा गया.

पटियाला से जौनपुर पहुंचे प्रवासी मजदूर.

इस दौरान सभी प्रवासी मजदूरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही उन्हें वहां रहने और खाने में की समस्याएं हो रही थी. लॉकडाउन में खाने-पीने की दिक्कतें बहुत ज्यादा बढ़ गई थीं. लॉकडाउन के शुरुआती तीन दिन तो उन्हें भूखे ही रहना पड़ा. वह घर वापस आने के लिए काफी परेशान थे. पैसे खत्म होने के बाद वहां रहना बहुत मुश्किल होता जा रहा था.

ट्रेन से उतरकर बाहर जाते प्रवासी मजदूर.
ट्रेन से उतरकर बाहर जाते प्रवासी मजदूर.

पटियाला से 1201यात्रियों को लेकर ट्रेन पहुंची है. इसमें 978 यात्री जौनपुर के रहने वाले हैं. यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जिनमें विशेष लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें जिला अस्पताल में कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. बाकी सभी यात्रियों को घर के लिए रवाना किया जा रहा है. सभी लोगों को सरकार की तरफ से एक राशन की किट भी दी जा रही है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

जौनपुर: पटियाला से 1201 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशन ट्रेन जौनपुर पहुंची. ट्रेन में 978 यात्री जनपद के थे, वहीं बाकी मजदूर आसपास के जनपदों के रहने वाले हैं. अपने गृह जनपद पहुंचने के बाद मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. मजदूरों को घर तक भेजने के लिए जिला प्रशासन ने 29 बसों की व्यवस्था की थी. सभी मजदूरों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद खाने का पैकेट दिया गया और बसों में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक उनको भेजा गया.

पटियाला से जौनपुर पहुंचे प्रवासी मजदूर.

इस दौरान सभी प्रवासी मजदूरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही उन्हें वहां रहने और खाने में की समस्याएं हो रही थी. लॉकडाउन में खाने-पीने की दिक्कतें बहुत ज्यादा बढ़ गई थीं. लॉकडाउन के शुरुआती तीन दिन तो उन्हें भूखे ही रहना पड़ा. वह घर वापस आने के लिए काफी परेशान थे. पैसे खत्म होने के बाद वहां रहना बहुत मुश्किल होता जा रहा था.

ट्रेन से उतरकर बाहर जाते प्रवासी मजदूर.
ट्रेन से उतरकर बाहर जाते प्रवासी मजदूर.

पटियाला से 1201यात्रियों को लेकर ट्रेन पहुंची है. इसमें 978 यात्री जौनपुर के रहने वाले हैं. यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जिनमें विशेष लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें जिला अस्पताल में कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. बाकी सभी यात्रियों को घर के लिए रवाना किया जा रहा है. सभी लोगों को सरकार की तरफ से एक राशन की किट भी दी जा रही है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.