जौनपुरः सरकार ने पुरानी नोट भले ही चलन से बाहर कर दी है, लेकिन अभी यह नोट किसी न किसी माध्यम से बाहर आ रही हैं. जौनपुर के चंदवक थाने की पुलिस ने पुराने नोटों की खेप बरामद की है. इस संदर्भ में पुलिस ने 11 शातिर जालसाजों को गिरफ्तार भी किया गया है. बरामद की गई नोटों का मूल्य 25 लाख रुपये बताया जा रहा है.
इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि चंदवक थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को बरामनपुर बैंक के पास से 11 जालसाजों को पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. यह लोग धोखाधड़ी कर एटीएम के माध्यम से नोट बदल देते थे. यह जालसाज मासूम लोगों को अपना शिकार बनाया करते थे. पुरानी नोट चलन से बाहर हो चुकी है. यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से यह लोग एटीएम कार्ड बदल कर पुरानी करेंसी के नोट भी मासूम लोगों को थमा देते थे. इस मामले में अभी भी तहकीकात की जा रही है. उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं. यह भी जांच का विषय है कि इन लोगों के पास इतनी बड़ी संख्या में पुरानी करेंसी के नोट की खेत कैसे पहुंची. इस मामले में सभी पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.