ETV Bharat / state

जालौन में एक तिलक समारोह में गये युवक की हत्या - up latest news updates in hindi

जालौन के कालपी विधानसभा क्षेत्र के कदौरा कस्बे में तिलक समारोह में शामिल होने आए युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस फॉंरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी है.

etv bharat
तिलक समारोह में युवक की हत्या
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:33 PM IST

जालौन: जिले के कालपी विधानसभा क्षेत्र के कदौरा कस्बे में तिलक समारोह में शामिल होने आए युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. परिवार और स्थानीय लोगों को युवक का शव घर के बगल में खून से लथपथ मिला. जिसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है.

मामला उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नाका का है. कदौरा के बम्हौरी का रहने वाला वीरसिंह (18) पुत्र सत्य प्रकाश ग्राम नाका में शिवदत्त पुत्र शिवकरन के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. जब शिवदत्त का तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था और डीजे पर लोग नाच रहे थे, उसी दौरान अज्ञात लोग वीर सिंह को लेकर बगल में रहने वाले नरेंद्र के मकान के पास ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए सिर कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये.

इसे भी पढ़े-70 रुपये के लिए दलित युवक की गोली मारकर हत्या, दबंग आरोपी फरार

गांव के लोग जब नरेंद्र के घर के पास से निकले तो खून से लथपथ लाश देखकर उनके होश उड़ गए. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कदौरा थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. उन्होंने शव की शिनाख्त वीर सिंह के रूप में करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में कदौरा थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ऊर्जा ने बताया कि अमृत रिश्तेदारी में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था, तभी अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की फॉंरेंसिक टीम बुलाकर जांच की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

जालौन: जिले के कालपी विधानसभा क्षेत्र के कदौरा कस्बे में तिलक समारोह में शामिल होने आए युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. परिवार और स्थानीय लोगों को युवक का शव घर के बगल में खून से लथपथ मिला. जिसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है.

मामला उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नाका का है. कदौरा के बम्हौरी का रहने वाला वीरसिंह (18) पुत्र सत्य प्रकाश ग्राम नाका में शिवदत्त पुत्र शिवकरन के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. जब शिवदत्त का तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था और डीजे पर लोग नाच रहे थे, उसी दौरान अज्ञात लोग वीर सिंह को लेकर बगल में रहने वाले नरेंद्र के मकान के पास ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए सिर कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये.

इसे भी पढ़े-70 रुपये के लिए दलित युवक की गोली मारकर हत्या, दबंग आरोपी फरार

गांव के लोग जब नरेंद्र के घर के पास से निकले तो खून से लथपथ लाश देखकर उनके होश उड़ गए. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कदौरा थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. उन्होंने शव की शिनाख्त वीर सिंह के रूप में करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में कदौरा थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ऊर्जा ने बताया कि अमृत रिश्तेदारी में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था, तभी अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की फॉंरेंसिक टीम बुलाकर जांच की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.