जालौन: जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन कार शोरूम में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पर परिजनोंं ने हंगामा काटा. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना उरई मुख्यालय के फैक्ट्री एरिया इलाके की है. जहां निर्माणाधीन कार शोरूम में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर आवासीय कॉलोनी का निवासी था. वहीं, इस हादसे में अन्य 3 मजदूर भी करंट लगने से झुलस गए. जिन्हें आनन-फानन में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीओ संतोष कुमार ने बताया कि कार शोरूम में निर्माण कार्य चल रहा था. जहां 4 मजदूर फिटिंग का काम कर रहे थे. इस दौरान 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, अन्य 3 मजदूर घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढे़ं- 'जालौन करियर प्रोग्राम' को प्रदेश में मॉडल के रूप में किया गया शामिल