जालौन: जनपद में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित महिला परिवार के साथ अहमदाबाद से आई थी. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 43 पहुंच गया है. इसमें दो लोग अपनी जान गवां चुके हैं. 39 मरीज ठीक हो गये हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2 है.
माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सिरसा रूरा गांव में एक महिला अपने परिवार के साथ अहमदाबाद से आई थी. पिछले कुछ दिनों से संक्रमित महिला की बेटी को बुखार आ रहा था. इसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए परिवार के लोगों की कोरोना जांच कराई गई.
रिपोर्ट में महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई. जिला प्रशासन ने महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराते हुए पूरे गांव को सील कर दिया है.
जिला प्रशासन ने मेडिकल लैब की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित महिला की पुष्टि की है. प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह सील कर आवश्यक वस्तुओं को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कराने के लिए नंबर जारी कर दिए हैं. संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले 30 लोगों को होम क्वारंटाइन कर उनका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए झांसी मेडिकल लैब भेज दिया है.