जालौन: महिला जिला अस्पताल को दो दिन के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया दो दिन पहले प्रसव कराने आई महिला कोरोना संक्रिमत मिलने के बाद एहतियातन अस्पताल को दो दिन के लिए सील किया गया है. महिला अस्पताल को सैनिटाइज करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि प्रसव कराने आई संक्रमित महिला का संपर्क अपने शिक्षक भाई से था, जो पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित होने की वजह से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहीं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में उसकी बहन को भी कोरोना जांच का सैंपल झांसी भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल को सील करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी में 52 कोरोना के नए मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 8922
जिलाधिकारी ने बताया कि दो दिन में जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही महिला अस्पताल को खोला जाएगा. इस दौरान पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उस वार्ड में रह रहे मरीजों का भी सैंपल लेकर झांसी भेजा गया है.