ETV Bharat / state

महिला ने सिपाही पर लगाया रेप के प्रयास का आरोप - जालौन में महिला से जबरदस्ती

जालौन में महिला ने सिपाही पर उससे रेप करने के प्रयास का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर सिपाही को हिरासत में ले लिया गया है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 12:24 PM IST

जालौन: जिले में महिला ने सिपाही पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने विरोध किया तो सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर का है. यहां पर महिला किराए के मकान में अपने दो साल के बच्चे के साथ रहती है. उसी मकान में किराए से जिला फर्रुखाबाद निवासी सिपाही अनुज कुमार राजपूत रहता था, जो कि उरई पुलिस लाइन में तैनात है. आरोपी सिपाही पर अनुशासनहीनता के चलते कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किया था.

पीड़ित महिला ने कोतवाली उरई में सिपाही अनुज के खिलाफ लिखित शिकायत (Jalaun Woman accuses constable of attempted rape) दी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कोबरा टीम भेजकर आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया था. वहीं, महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिपाही शराब के नशे में धुत होकर अपने किराए के मकान में आया था. जहां उसने महिला को अकेला देख उसके कमरे में घुस गया और उससे रेप करने का प्रयास किया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो सिपाही उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इसकी सूचना महिला ने तुरंत पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- फर्जी जॉइंट कमिश्नर बनकर एसपी को दे रहा था धमकी, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा


अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि एक महिला द्वारा लिखित शिकायत की (Woman accuses attempted rape in Jalaun) गई है, जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी सिपाही का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सिपाही को हिरासत में लिया गया है. यह भी जानकारी मिली है कि पीड़ित महिला जिस किराए के मकान में रहती है, उसी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर अनुज कुमार राजपूत भी रहता था. महिला के अनुसार उसका पति कानपुर में नौकरी करता है.

पढ़ें- बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर व हेल्पर को सड़क किनारे फेंक ट्रक ले उड़े लुटेरे

जालौन: जिले में महिला ने सिपाही पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने विरोध किया तो सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर का है. यहां पर महिला किराए के मकान में अपने दो साल के बच्चे के साथ रहती है. उसी मकान में किराए से जिला फर्रुखाबाद निवासी सिपाही अनुज कुमार राजपूत रहता था, जो कि उरई पुलिस लाइन में तैनात है. आरोपी सिपाही पर अनुशासनहीनता के चलते कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किया था.

पीड़ित महिला ने कोतवाली उरई में सिपाही अनुज के खिलाफ लिखित शिकायत (Jalaun Woman accuses constable of attempted rape) दी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कोबरा टीम भेजकर आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया था. वहीं, महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिपाही शराब के नशे में धुत होकर अपने किराए के मकान में आया था. जहां उसने महिला को अकेला देख उसके कमरे में घुस गया और उससे रेप करने का प्रयास किया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो सिपाही उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इसकी सूचना महिला ने तुरंत पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- फर्जी जॉइंट कमिश्नर बनकर एसपी को दे रहा था धमकी, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा


अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि एक महिला द्वारा लिखित शिकायत की (Woman accuses attempted rape in Jalaun) गई है, जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी सिपाही का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सिपाही को हिरासत में लिया गया है. यह भी जानकारी मिली है कि पीड़ित महिला जिस किराए के मकान में रहती है, उसी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर अनुज कुमार राजपूत भी रहता था. महिला के अनुसार उसका पति कानपुर में नौकरी करता है.

पढ़ें- बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर व हेल्पर को सड़क किनारे फेंक ट्रक ले उड़े लुटेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.