जालौन: पुलवामा में शहीद हुए जवानों को लेकर जिला व्यापार मंडल के व्यापारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
गुरुवार दोपहर को श्रीनगर के पास पुलवामा में आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है. इसको लेकर जालौन में जिला उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने घंटाघर चौराहे के पास इकट्ठा होकर पाकिस्तान का पुतला फूंककर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश का हर नागरिक, हर व्यापारी साथ खड़ा है. अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 जवानों के शहीद होने के बाद देशभर में मातम पसरा हुआ है. इस घटना में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के भी कई जवानों ने शहादत दी. जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के फिदायीन हमले में शहीद सैनिकों की शहादत से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग उठ रही है.