जालौन: जिले में तीसरे चरण के अंतर्गत 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना हैं. चुनाव में मतदान के लिए जिले में 45 लाख 50 हजार मतपत्र की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में 45 लाख 50 हजार मतपत्र तैयार कर लिए गए हैं. जिन्हें हर ब्लॉक में बनाए गए सेंटर पर आवंटित करा दिए गए हैं. जिले में पंचायत चुनाव के लिए लगभग 10 लाख 70 हजार के करीब मतदाता पंजीकृत हैं, जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
जिले में चार पदों के लिए होगा प्रत्याशियों का चुनाव
जिले में जिला पंचायत सदस्य की 25 सीटों के लिए 309 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, तो वहीं 574 ग्राम प्रधान के लिए 5071 प्रत्याशियों ने दावेदारी ठोकी है. जिसमें सहाव ग्राम सभा मे सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार अपना दम खम लगाए हैं. जिले में 6939 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3718 प्रत्याशियों का चुनाव किया जाएगा. वहीं 630 बीडीसी के लिए 2981 प्रत्याशी मैदान में हैं. पंचायत चुनाव के मतदाता सीधे तौर पर बैलेट के माध्यम से चार पदों के लिए प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे.
जिले में कुल 10 लाख 70 हजार मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मतपत्र व्यवस्था, मतदान सामग्री, पीठासीन अधिकारियों की ड्यूटी का निर्धारण कर लिया गया है. पार्टियों की रवानगी 25 अप्रैल को कर दी जाएगी. साथ ही चार पदों के लिए 45 लाख 50 हजार मतपत्र की व्यवस्था की जा चुकी है. जनपद में कुल 10 लाख 70 हजार मतदाता हैं.