जालौन: राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, इसके तहत जिले में स्कूल कॉलेज और संस्थाओं द्वारा लोगों में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उरई मुख्यालय में प्रशासन के सहयोग से आयोजित किए गए कार्यक्रम में बच्चों ने रैली निकालकर सिगनेचर कैंपेन चलाया. छात्रों ने मतदाता जागरूकता के तहत नाट्य प्रस्तुत करके देश को सशक्त बनाने के लिए अपने मत का इस्तेमाल करने का संदेश दिया.
मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- उरई मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एडीएम प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया.
- जिसमें उन्होंने स्कूल कॉलेज और सामाजिक संस्थाओं को मतदाता जागरूकता के तहत पुरस्कृत किया.
- एडीएम ने बताया यह कार्यक्रम देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों में अपने मत का इस्तेमाल करके उन्हें जागरूक करने के लिए है.
- जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बने और देश के निर्माण में सहयोग दें.