जालौन: जिले के 90 किलोमीटर के दायरे में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पिछले 6 माह से चल रहा है. निर्माण कार्य के कारण बीच में पड़ने वाले संपर्क मार्ग से कई गांवों का रास्ता कट गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर मंगलवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चल रहे काम को रुकवा दिया और नारेबाजी कर संपर्क मार्ग खुलवाने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और मार्गों को पुन: चालू करवाया.
ग्रामीणों ने जताया विरोध
पूरा मामला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर डकोर ब्लाक का है. इस ब्लॉक के अंतर्गत चल रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य में लगने वाले गांव काबिल पूरा, सहसा, फूलपुर, तिम्रो, निर्गुण, नक्शा केसरी, गोरानी, जैसारी कलां जैसे एक दर्जन गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है. इससे ग्रामीणों के साथ किसानों के ट्रैक्टर व कृषि वाहन नहीं निकल पा रहे हैं, जिस कारण खेतों में बुवाई का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. लगातार शिकायतों के बाद भी स्थानीय प्रशासन की ओर से सुनवाई न होने के बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चल रहे कार्य को रुकवा दिया और नारेबाजी करने लगे.
ग्रामीणों ने बताई परेशानी
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चल रहे निर्माण कार्य के बंद होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को हुई. इसके बाद एसडीएम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस में काम कर रहे कर्मचारियों ने गांव से जुड़े संपर्क मार्ग को तोड़ दिया है. वहां पर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बनाया है, जिससे गांव के लोग अन्य जगहों से आने जाने में परेशानी का सामना कर रहे हैं. इसके बावजूद इन रास्तों को ठीक भी नहीं कराया गया है. ऐसे 12 से अधिक गांव के लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं.
एसडीएम ने दूर की समस्या
उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाया और तत्काल प्रभाव से जेसीबी मंगाकर रास्तों को फिर से शुरू करवा दिया है. उप जिलाधिकारी ने लोगों की परेशानी को दूर कर दिया है.
जालौन: ग्रामीणों ने रुकवाया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य - जालौन डकोर ब्लाक में एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य
यूपी के जालौन में चल रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य से जिले के कई गांवों के संपर्क मार्ग कट गए हैं. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को रुकवा दिया. सूचना पाकर एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
![जालौन: ग्रामीणों ने रुकवाया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रोका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:55:09:1594725909-up-jal-01-villagers-shouted-slogans-haltedconstruction-of-bundelkhand-expressway-image-7203508-14072020165118-1407f-01950-906.jpg?imwidth=3840)
जालौन: जिले के 90 किलोमीटर के दायरे में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पिछले 6 माह से चल रहा है. निर्माण कार्य के कारण बीच में पड़ने वाले संपर्क मार्ग से कई गांवों का रास्ता कट गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर मंगलवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चल रहे काम को रुकवा दिया और नारेबाजी कर संपर्क मार्ग खुलवाने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और मार्गों को पुन: चालू करवाया.
ग्रामीणों ने जताया विरोध
पूरा मामला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर डकोर ब्लाक का है. इस ब्लॉक के अंतर्गत चल रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य में लगने वाले गांव काबिल पूरा, सहसा, फूलपुर, तिम्रो, निर्गुण, नक्शा केसरी, गोरानी, जैसारी कलां जैसे एक दर्जन गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है. इससे ग्रामीणों के साथ किसानों के ट्रैक्टर व कृषि वाहन नहीं निकल पा रहे हैं, जिस कारण खेतों में बुवाई का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. लगातार शिकायतों के बाद भी स्थानीय प्रशासन की ओर से सुनवाई न होने के बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चल रहे कार्य को रुकवा दिया और नारेबाजी करने लगे.
ग्रामीणों ने बताई परेशानी
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चल रहे निर्माण कार्य के बंद होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को हुई. इसके बाद एसडीएम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस में काम कर रहे कर्मचारियों ने गांव से जुड़े संपर्क मार्ग को तोड़ दिया है. वहां पर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बनाया है, जिससे गांव के लोग अन्य जगहों से आने जाने में परेशानी का सामना कर रहे हैं. इसके बावजूद इन रास्तों को ठीक भी नहीं कराया गया है. ऐसे 12 से अधिक गांव के लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं.
एसडीएम ने दूर की समस्या
उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाया और तत्काल प्रभाव से जेसीबी मंगाकर रास्तों को फिर से शुरू करवा दिया है. उप जिलाधिकारी ने लोगों की परेशानी को दूर कर दिया है.