ETV Bharat / state

शराब माफियाओं को पकड़ने गए सिपाहियों को ग्रामीणों ने पीटा - liquor mafia in jalaun

जालौन में शराब माफियाओं को पकड़ने गए सिपाहियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की, जिसमें एक सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है.

जालौन में पुलिस के साथ मारपीट
जालौन में पुलिस के साथ मारपीट
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 11:42 AM IST

जालौन: जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कालपी कोतवाली क्षेत्र के शाजापुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की. घटना में एक सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जालौन में पुलिस के साथ मारपीट

कालपी कोतवाली की ज्ञानभारती पुलिस चौकी के सिपाही सिविल ड्रेस में राजकमल और महावीर सिंह क्षेत्र के शाजापुर में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर गए थे. पुलिस शाजापुर से एक युवक को पकड़कर थाने ले आई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सिपाहियों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. घटना में सिपाही महावीर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं.

सिपाहियों के साथ हुई मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अमित प्रताप सिंह ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. वहीं इस मामले में अभी किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया के सामने अपनी बात नहीं रखी है.

जालौन: जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कालपी कोतवाली क्षेत्र के शाजापुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की. घटना में एक सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जालौन में पुलिस के साथ मारपीट

कालपी कोतवाली की ज्ञानभारती पुलिस चौकी के सिपाही सिविल ड्रेस में राजकमल और महावीर सिंह क्षेत्र के शाजापुर में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर गए थे. पुलिस शाजापुर से एक युवक को पकड़कर थाने ले आई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सिपाहियों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. घटना में सिपाही महावीर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं.

सिपाहियों के साथ हुई मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अमित प्रताप सिंह ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. वहीं इस मामले में अभी किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया के सामने अपनी बात नहीं रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.