जालौन : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत कोच कोतवाली पुलिस टीम को शातिर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. अभियुक्त के पास से ड्रग्स, एक देसी 12 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. अभियुक्त के खिलाफ जिले के सभी थानों में लंबा आपराधिक इतिहास दर्ज है, जिसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बताया अभियुक्त नीलम नाई जो कोच कस्बे का रहने वाला है. उसके ऊपर संगीन धाराओं में 10 आपराधिक मामले दर्ज है और यह हिस्ट्रीशीटर है. शातिर अभियुक्त रात के वक्त लूटपाट और राहगीरों से पैसे लूटने की घटना को भी अंजाम देता था. अभियुक्त की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर कोच कोतवाली पुलिस टीम ने अभियुक्त की धरपकड़ के लिए कोंच क्षेत्र में महबूब सब्जी इलाके के पीछे से घेरा बनाते हुए अभियुक्त को धर दबोचा.
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वो नशीला पाउडर दवाओं को पीसकर बनाता है, जिसे लोग नशा करने के लिए खरीदते हैं. अभियुक्त का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है.