ETV Bharat / state

जालौन में सपा प्रत्याशी के हारने पर हंगामा, जमकर पत्थरबाजी, 14 लोग गिरफ्तार - यूपी निकाय चुनाव परिणाम

जालौन के माधौगढ़ में मतगणना के दौरान सपा प्रत्याशी के हारने के बाद सपाइयों ने हंगामा कर दिया. सपाइयों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस ने मामले में कई आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जालौन में सपा प्रत्याशी के हारने पर हुई पत्थरबाजी.
जालौन में सपा प्रत्याशी के हारने पर हुई पत्थरबाजी.
author img

By

Published : May 14, 2023, 12:11 PM IST

जालौन : जिले के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बने बुंदेलखंड इंटर कॉलेज में शनिवार को मतगणना के दौरान हंगामा हो गया. सपा और बसपा प्रत्याशी की हार के बारे में पता चलते ही काफी संख्या में सपाई और बसपाई मतगणना स्थल पर पहुंच गए. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नारेबाजी के साथ पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें पुलिस की कार और एक प्रत्याशी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने किसी तरह हंगामा करने वालों को खदेड़ा. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए 6 महिलाओं और 8 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी डॉ. इरज राजा ने बताया कि ऊमरी नगर पंचायत सीट से सपा प्रत्याशी विपेंद्र सिंह बढ़त बनाए हुए थे. आखिर में 24 वोटों से वह जीत रहे थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार भदौरिया ने आपत्ति जताते हुए दोबारा वोटों की गिनती कराने की मांग कर दी. दोबारा हुई गिनती में सपा प्रत्याशी 64 वोट से हार गए. इस पर वहां हंगामा हो गया. सपा प्रत्याशी की हार की घोषणा होते ही सपा के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, बालकराम पाल, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा मौके पर पहुंच गए.

सपा नेताओं ने धरना देने की घोषणा कर दी. सपा नेता पुलिस फोर्स के साथ बात कर रहे थे कि इस बीच रामपुरा के बसपा प्रत्याशी सूरजपाल के हारने की खबर सुनकर बसपा की लगभग 50 महिलाएं मतगणना स्थल पर पहुंच गईं. वे हंगामा करने लगीं. सपाई भी उनके साथ हो लिए. इसके बाद दोनों पार्टियों के लोगों ने पुलिस के साथ ही उनके वाहनों पर भी पथराव करना शुरू कर दिया. इससे भगदड़ मच गई. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए 6 महिलाओं और आठ पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया. पथराव में माधवगढ़ कोतवाल की गाड़ी का आगे का शीशा भी टूट गया. एक प्रत्याशी के सेंट्रो कार के शीशे भी टूट गए. एसपी के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : अचानक छप्पर गिरने से मां और दो बच्चों की मौत, ईद की खुशियां मातम में बदलीं

जालौन : जिले के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बने बुंदेलखंड इंटर कॉलेज में शनिवार को मतगणना के दौरान हंगामा हो गया. सपा और बसपा प्रत्याशी की हार के बारे में पता चलते ही काफी संख्या में सपाई और बसपाई मतगणना स्थल पर पहुंच गए. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नारेबाजी के साथ पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें पुलिस की कार और एक प्रत्याशी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने किसी तरह हंगामा करने वालों को खदेड़ा. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए 6 महिलाओं और 8 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी डॉ. इरज राजा ने बताया कि ऊमरी नगर पंचायत सीट से सपा प्रत्याशी विपेंद्र सिंह बढ़त बनाए हुए थे. आखिर में 24 वोटों से वह जीत रहे थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार भदौरिया ने आपत्ति जताते हुए दोबारा वोटों की गिनती कराने की मांग कर दी. दोबारा हुई गिनती में सपा प्रत्याशी 64 वोट से हार गए. इस पर वहां हंगामा हो गया. सपा प्रत्याशी की हार की घोषणा होते ही सपा के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, बालकराम पाल, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा मौके पर पहुंच गए.

सपा नेताओं ने धरना देने की घोषणा कर दी. सपा नेता पुलिस फोर्स के साथ बात कर रहे थे कि इस बीच रामपुरा के बसपा प्रत्याशी सूरजपाल के हारने की खबर सुनकर बसपा की लगभग 50 महिलाएं मतगणना स्थल पर पहुंच गईं. वे हंगामा करने लगीं. सपाई भी उनके साथ हो लिए. इसके बाद दोनों पार्टियों के लोगों ने पुलिस के साथ ही उनके वाहनों पर भी पथराव करना शुरू कर दिया. इससे भगदड़ मच गई. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए 6 महिलाओं और आठ पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया. पथराव में माधवगढ़ कोतवाल की गाड़ी का आगे का शीशा भी टूट गया. एक प्रत्याशी के सेंट्रो कार के शीशे भी टूट गए. एसपी के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : अचानक छप्पर गिरने से मां और दो बच्चों की मौत, ईद की खुशियां मातम में बदलीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.