जालौनः जिले के नदीगांव ब्लॉक के नरी गांव में आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आई केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti) ने सपा नेता आजम खान (Aajam Khan) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजम खान जब भी बोलते हैं, जहर ही निकालते हैं. उन्होंने आज तक कोई बात सच नहीं कही है.
वह बोलीं कि उन्होंने हमेशा भारत मां के लिए अपमान भरे शब्दों का इस्तेमाल किया है, फिर उस व्यक्ति से अच्छे बयान की क्या उम्मीद की जा सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष के प्रधानमंत्री के लिए गलत संबोधन को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को रावण कहा है, वह बेहद ही शर्मनाक है.
वह बोलीं, देश के पीएम के लिए इस तरीके के शब्दों और बयानों का इस्तमाल करना कांग्रेस अध्यक्ष को शोभा नहीं देता है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सर्वेसर्वा सोनिया गांधी पीएम मोदी को मौत का सौदागर बोल चुकी है. यह कांग्रेस की गंदी मानसिकता को दर्शाती है.
उन्होंने कहा कि खड़गे की इस बयानबाजी का राहुल और सोनिया का भरपूर समर्थन मिल रहा है, इसीलिए रावण वाले बयान पर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही इन सभी के बातों का जवाब दे दिया है, जितनी गंदगी प्रधानमंत्री के ऊपर उछाली जाएगी उतना ही बीजेपी मजबूत बीजेपी होगी. उन्होंने कहा कि हमेशा कीचड़ में ही कमल खिलता है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज