ETV Bharat / state

जालौन: मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 युवकों को DCM ने मारी टक्कर, मौत

जालौन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने युवकों को टक्कर मारने वाले डीसीएम चालक को मौके से पकड़ लिया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम (फाइल फोटो)
दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 7:37 PM IST

जालौन: कोतवाली थाना क्षेत्र के सुढ़ार सादाबाद गांव के रहने वाले दो युवकों को जालौन-बंगरा राजमार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतक युवक मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने डीसीएम को कोतवाली परिसर में खड़ा कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, दुर्घटना जालौन-बंगरा राजमार्ग पर हुई. कोतवाली क्षेत्र के सुढ़ार सादाबाद गाव के रहने वाले अज्जू विश्वकर्मा और दीपक मडोतिया गांव से तीन किलोमीटर दूर राजमार्ग पर टहलने के लिए निकले थे तभी मध्य प्रदेश के भिंड जिले से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने दोनों को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डीसीएम को पकड़ लिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी. सीओ विजय आनंद ने बताया कि डीसीएम और चालक को मौके से पकड़ लिया गया है. तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

सीओ विजय आनंद ने बताया कि साथ ही साथ PWD विभाग को सूचित कर दिया गया है कि सड़क पर गांव की तरफ जाने वाले मार्गों पर स्पीड ब्रेकर या रिम्बल स्ट्रिप लगाए जाएं, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

जालौन: कोतवाली थाना क्षेत्र के सुढ़ार सादाबाद गांव के रहने वाले दो युवकों को जालौन-बंगरा राजमार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतक युवक मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने डीसीएम को कोतवाली परिसर में खड़ा कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, दुर्घटना जालौन-बंगरा राजमार्ग पर हुई. कोतवाली क्षेत्र के सुढ़ार सादाबाद गाव के रहने वाले अज्जू विश्वकर्मा और दीपक मडोतिया गांव से तीन किलोमीटर दूर राजमार्ग पर टहलने के लिए निकले थे तभी मध्य प्रदेश के भिंड जिले से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने दोनों को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डीसीएम को पकड़ लिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी. सीओ विजय आनंद ने बताया कि डीसीएम और चालक को मौके से पकड़ लिया गया है. तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

सीओ विजय आनंद ने बताया कि साथ ही साथ PWD विभाग को सूचित कर दिया गया है कि सड़क पर गांव की तरफ जाने वाले मार्गों पर स्पीड ब्रेकर या रिम्बल स्ट्रिप लगाए जाएं, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.