जालौन: जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो बीजेपी नेताओं की मौत हो गई. बाइक सवार दोनों बीजेपी नेता किसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. तभी जालौन उरई राजमार्ग पर भिठारा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार उछल कर गिर पड़े. गंभीर रुप से घायल दोनों बाइक सवारों को रहागीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन दोनों लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के अनुसार उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद में रहने वाले भाजपा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद मोहन चतुर्वेदी(43) अपने साथी व भाजपा नेता देवेश कुमार पटेल (45) के साथ भिटारा के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. समरोह में शामिल होने के बाद दोनों बाइक से आधी रात को अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी भिटारा से निकलते ही किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक से उछलकर सड़क किनारे जा गिरे.
यह भी पढ़ें:गड्ढे के कारण हुई मौत तो परिवार ने खुद रिपेयर की सड़क ताकि और कोई न बने शिकार
हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं. दोनों को राहगीरों ने एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 लोगों की मौत हुई है. पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप