जलौन: जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेवे पर औरैया की तरफ से गलत दिशा में आ रहा एक ट्रक डंपर से आमने-सामने से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में ट्रक और डंपर के चालक उसमे फंस गए, जिससे दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को क्रेन और कटर के जरिए निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
घटना उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर कुठोन्द थाना झेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की है. जहां राहगीरो ने बताया औरैया की तरफ से गलत दिशा में आ रहा डंपर जालौन की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गया. इस टक्कर में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक क्लींजर उस में फंस गया. घटना के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेवे पर औरैया जाने वाला मार्ग जाम हो गया. हादसे की जानकारी वहां से निकलने वाले राहगीरों ने पुलिस को दी.
यह भी पढे़ं:तेज रफ्तार कार की टक्कर से कई मीटर तक घिसटती रही बच्ची, रूह कंपा देगा Video
सूचना मिलते ही कुठौंद थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने डंपर और ट्रक में फंसे दोनों चालकों को बाहर निकालने के रेस्क्यू शुरू कर दिया है. जिनके रेस्क्यू में पुलिस अभी भी लगी हुई है पुलिस अभी तक किसी व्यक्ति का शव बाहर नहीं निकाल पाई है. मौके पर पहुंचे कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार द्विवेदी का कहना है कि ट्रक और डंपर में जोरदार टक्कर होने के कारण यह हादसा हुआ है. दोनों में चालक फंसे हुए हैं. जिनको निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं:अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने 3 राहगीर महिलाओं को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत