जालौनः जिले में कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही जिले से जुड़े मध्य प्रदेश सीमा पर बैरिकेडिंग लगाकर चौकसी बढ़ा दी गई है. जिले में मध्य प्रदेश सीमा से जुड़े 18 पॉइंट पर चेक पोस्ट बनाकर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है और अनावश्यक रूप से आने जाने वाले लोगों को वापस घर भेजा जा रहा है.
उरई मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर नदीगांव थाना से जुड़ी मध्य प्रदेश की सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों को मध्य प्रदेश पुलिस वापस भेज रही है तो वहीं जालौन सीमा से आ रहे लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस रोककर उनसे कारण पूछ रही है. अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को घर भेजा जा रहा है. इसके साथ ही जो लोग स्वास्थ्य और विभागीय काम से आ जा रहे हैं. उनको आने जाने दिया जा रहा है.