जालौनः जिले में गैर प्रांत से वापस आए लोग कोरोना की जांच कराने जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच रहे हैं. अस्पतालों में जांच कराने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही है. बीते 3 दिनों के अंदर जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में हजार से अधिक लोग जांच करा चुके हैं.
बाहर से आने वाले लोगों की मौके पर ही जांच
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट है. जिले की सीमाएं सील होने के बाद बाहर से आने वाले लोगों की मौके पर ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके बावजूद भी दिल्ली, बाराबंकी, आजमगढ़, ग्वालियर और मुंबई से आने वाले लोगों की भीड़ जिले में प्रवेश कर चुकी है. काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो जांच के लिए जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद ही पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना को लेकर कण्ट्रोल रूम में 24-7 रिसीव हो फोन कॉल: मुख्य सचिव
जिला अस्पताल प्रशासन ने तीन टीमें गठित की
भारी भीड़ को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने तीन टीमों का गठन किया है. जिला अस्पताल उरई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय सक्सेना ने बताया, कि कोरोना वायरस की जांच के लिए बाहर से आए लोग काफी संख्या में आ रहे हैं, जिसके लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं. बीते 3 दिनों में जिला पुरुष चिकित्सालय में साढ़े चार हजार लोगों को देखा जा चुका है, जो अभी तक बिल्कुल सही पाए गए हैं. इसके अलावा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य चल रहा है.