जालौन: सर्विलांस एसओजी और आटा थाना पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान नेशनल हाईवे-27 पर आटा टोल प्लाजा के पास अवैध गांजे के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक क्विंटल गांजा सहित एक कार बरामद की गई है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की एसओजी सर्विलांस और आटा थाना टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे से पकड़ा है. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान देवेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह और नवीन साहू के रूप में हुई है. वे झांसी जिले के रहने वाले हैं. तीनों अभियुक्त बुंदेलखंड के सभी जिलों के अलावा उन्नाव, कानपुर में भारी मात्रा में गांजा की खेप सप्लाई करते थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा 8 बोरियों में एक क्विंटल के करीब लाया जा रहा था. इसकी कीमत 7 लाख से ऊपर आंकी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अवैध मादक तस्करी का धंधा चोरी छुपे चला रहे थे. अभियुक्त एक क्विंटल गांजे को कार से झांसी में डिलीवरी करने के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाकर सभी को दबोच लिया.