ETV Bharat / state

जालौन: तीन नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप - जालौन प्रशासन

यूपी के जालौन में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें दो बुजुर्ग और एक पत्रकार शामिल हैं. प्रशासन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है.

etv bharat
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 6:46 PM IST

जालौन: उरई मुख्यालय के राठ रोड पर स्थित वृद्धा आश्रम में प्रशासन ने एहतियातन पूल टेस्टिंग कराई थी. इस टेस्टिंग में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 लोगों के सैंपल लिए थे. टेस्ट में दो बुजुर्गों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने संक्रमितों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. साथ ही वृद्धा आश्रम को सील कर सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया हैं. वहीं एक पत्रकार की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वृद्धा आश्रम में 100 से अधिक वृद्ध रहते हैं, कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन स्वास्थ्य विभाग टीम के कर्मचारियों से वृद्ध आश्रम में पूल टेस्टिंग कराई थी. इसमें दो वृद्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. यह दोनों वृद्ध अपने बच्चों से मिलकर वापस आश्रम में रहने आए थे. जिला प्रशासन ने राजेंद्र नगर इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया. संक्रमितों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. साथ ही वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

etv bharat
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय.

जिला प्रशासन ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए टीम लगा दी हैं. वहीं उरई के नया पटेल नगर कौंच रोड के रहने वाले प्रिंट मीडिया के पत्रकार को कुछ दिनों से गले में सूजन की शिकायत आ रही थी. डॉक्टर ने उनका सैंपल जांच के लिए 14 जून को झांसी मेडिकल भेजा था. शुक्रवार को पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने प्रिंट मीडिया के कार्यालय को सील कर दिया है. साथ में काम करने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. प्रशासन पत्रकार के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है.

जालौन: उरई मुख्यालय के राठ रोड पर स्थित वृद्धा आश्रम में प्रशासन ने एहतियातन पूल टेस्टिंग कराई थी. इस टेस्टिंग में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 लोगों के सैंपल लिए थे. टेस्ट में दो बुजुर्गों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने संक्रमितों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. साथ ही वृद्धा आश्रम को सील कर सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया हैं. वहीं एक पत्रकार की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वृद्धा आश्रम में 100 से अधिक वृद्ध रहते हैं, कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन स्वास्थ्य विभाग टीम के कर्मचारियों से वृद्ध आश्रम में पूल टेस्टिंग कराई थी. इसमें दो वृद्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. यह दोनों वृद्ध अपने बच्चों से मिलकर वापस आश्रम में रहने आए थे. जिला प्रशासन ने राजेंद्र नगर इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया. संक्रमितों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. साथ ही वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

etv bharat
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय.

जिला प्रशासन ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए टीम लगा दी हैं. वहीं उरई के नया पटेल नगर कौंच रोड के रहने वाले प्रिंट मीडिया के पत्रकार को कुछ दिनों से गले में सूजन की शिकायत आ रही थी. डॉक्टर ने उनका सैंपल जांच के लिए 14 जून को झांसी मेडिकल भेजा था. शुक्रवार को पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने प्रिंट मीडिया के कार्यालय को सील कर दिया है. साथ में काम करने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. प्रशासन पत्रकार के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.