जालौन: बर्ड फ्लू के मद्देनजर प्रशासन ने सावधानियां बरतनी शुरू कर दी है. बिलराया गांव के एक बाग में तीन दर्जन से अधिक कौवे मृत पाए गए. बर्ड फ्लू की आशंका के चलते इसकी जानकारी बाग मालिक ने स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वन विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. प्राथमिक जांच में किसी कौवे में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले. मृत कौवे को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया.
प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर शासन स्तर से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन जहां ठोस कदम उठा रहा है, वहीं आम जनमानस बर्ड फ्लू को लेकर भयभीत नजर आ रहे हैं.
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि किसी भी मृत कौवे में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए. इसीलिए उन्हें जांच के लिए नहीं भेजा गया.