जालौन: जिले में सोमवार को प्रेरणा ऐप के विरोध पूर्व माध्यमिक शिक्षकों ने उरई के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जाहिर किया. इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश शाही को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
चार सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेरणा ऐप का शुभारंभ किया था. उसके बाद से ही प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. यह विरोध प्रदर्शन ब्लॉक और तहसील स्तर पर पिछले 25 दिनों से चल रहा है.
यह भी पढ़ें:- फर्रुखाबादः खत्म होने की कगार पर 300 वर्ष पुरानी ब्लॉक प्रिंटिंग की कला
प्रदेश सरकार का प्रेरणा ऐप एक षड्यंत्र है. इसके माध्यम से शिक्षकों के स्वाभिमान का हनन हो रहा है.
-राम राजा व्यास, सरंक्षकप्रेरणा ऐप के माध्यम से तीन बार सेल्फी भेजी जानी पड़ रही है. इससे महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ हो सकता है. फोटो का उपयोग कहीं भी किया जा सकता है.
-उपासना, शिक्षक