जालौनः जिले के उरई स्थित विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सुष्मिता मुखर्जी ने कहा कि बेटियों को अपने परिवार में सबसे अधिक आगे बढ़ना चाहिये. बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मेंबेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और बालिकओं की शिक्षा पर आधारित लघु फिल्म प्रर्दशित की गई.
बालिकाओं को किया सम्मानित
मुख्य अतिथि सुष्मिता मुखर्जी ने कहा कि बेटियों को अपने परिवार में सबसे अधिक आगे बढ़ना चाहिये. बेटियों को मां दुर्गा एवं मां सरस्वती की तरह होना चाहिये. बेटियों को सभी अच्छे कामों में आगे बढ़ना चाहिए. कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में अपने हस्ताक्षर किये. वहीं जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की सभी को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संबंध में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के सफल प्रयास की सराहना की.