जालौनः प्रदेश की जीवनदायिनी बनी स्वास्थ्य विभाग की 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी नाराज होकर हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि जनवरी से अबतक सैलरी नहीं मिली है, न ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी किट ही मिला है. मांग पूरी न होने पर जालौन में एंबुलेंस कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया और हड़ताल शुरू कर दी.
इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा की 43 गाड़ियां जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी हुई हैं. इससे रोजाना कई मरीज 102 और 108 सेवा का लाभ उठा रहे हैं. यह इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस प्राइवेट कंपनी जीवीके यूपी सरकार के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट पर है, जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर आपातकालीन टेक्नीशियन सहित 100 से अधिक कर्मचारी अनुबंध पर कार्य कर रहे हैं.
सभी कर्मचारियों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है. इसके साथ ही 8 माह से पीएफ न कटने से कर्मचारी नाराज हैं. कर्मचारियों की मांग है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में कार्य करने पर हमारी मांगों को पूरा किया जाए. जबतक सेवा प्रदाता द्वारा इन सभी मांगों की पूर्ति नहीं की जाती तो कार्य नहीं किया जाएगा और सभी हड़ताल पर रहेंगे.