जालौनः जिले की एसओजी और कुठौंद थाना पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने केमिकल के जरिए अवैध शराब बनाने वाले सात अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 180 ड्रम में 12 हजार 200 लीटर केमिकल युक्त शराब के साथ नकली रैपर, 10 बोरी यूरिया, तीन ट्रक, एक कार सहित अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं.
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के अंदर मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम ने कुठौंद थाना पुलिस टीम की मदद से कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरेया-जालौन हाईवे के पास से कई सालों से शराब तस्करी में शामिल सात अंतर्राज्यीय शातिर अभियुक्त सतीश चंद्र, अशोक कुमार, जहीर, रहीश, रोहित, विजय और अंशु को गिरफ्तार किया है. इसमें मुख्य सरगना अशोक समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है जो दिल्ली में रहकर अपने साथियों की मदद से अवैध शराब बनाने के लिए निर्मित केमिकल को बुंदेलखंड सहित पूर्वांचल के 6 जिलों में सप्लाई करता था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब तस्करी से जुड़े लोग 20 लाख रुपये की कीमत वाले अल्कोहलिक केमिकल, 12 हजार लीटर से 40 हजार लीटर अवैध शराब का निर्माण करते थे. इसके अलावा अवैध शराब बनाने वाले अन्य उपकरण भी जालौन पुलिस ने बरामद किए हैं. शराब तस्करी में शामिल अन्य लोग पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए टीमों को लगा दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल को दिल्ली से लाया जाता है और जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी छिपे शराब बनाई जाती है. इस गिरोह के पकड़े जाने से अवैध शराब के कारोबार में कमी आएगी. जालौन पुलिस की इस कामयाबी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये उत्साहवर्धन के तौर पर इनाम सौंपा है.