जालौन: संपूर्ण समाधान दिवस डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार की अध्यक्षता में माधौगढ़ तहसील सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान 72 मामले सामने आए, जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया. डीएम ने उपस्थित अधीनस्थ को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस के बाद 10 टीमें बनाकर भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण कर उनकी आख्या प्रेषित की जाए, जिससे शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जा सके.
उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर माधौगढ़ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. डीएम ने समाधान दिवस में आने से पहले सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया. इसके बाद पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए विभिन्न विभागों से संबंधित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र को लंबित न रखा जाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी. आज के संपूर्ण समाधान दिवस में 72 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया. शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित विभागीय अधिकारियों को बुलाकर सौंपा दिया गया.
ये भी पढ़ें- जालौन: बारातियों से भरा लोडर पलटा, 10 से ज्यादा लोग घायल
कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
डीएम ने कहा कि भूमि संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए समाधान दिवस के बाद 10 टीमें बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण किया जाए. उन्होंने यह भी निर्देशित किया गया कि आए हुए समस्त प्रार्थना-पत्रों को समय से निस्तारित कर दिया जाए. कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.