जालौन: खनिज विभाग ने बालू और गिट्टी भरकर ले जाने वाले ट्रकों से अवैध खनिज परिवहन पर लगाम कसने के लिए माइन टैग कार्ड की शुरुआत की है. यह कार्ड पंजीकरण के बाद ट्रकों में लगा दिया जाएगा, जिससे सेंट्रल मॉनिटर सिस्टम के द्वारा अवैध परिवहन करते हुए ट्रक को ट्रेस कर पकड़ लिया जाएगा. इससे संबंधित स्थान पर टीम भेजकर खनिज विभाग संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर उस पर कार्रवाई कर सकेगा. माइन टैग कार्ड का पंजीकरण खनिज विभाग में 3 दिन के लिए किया जा रहा है. यह उन ट्रांसपोर्टरों पर लागू होगा जो खनिज से संबंधित परिवहन का कार्य करते हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-jal-01-regulationon-illegaltransport-throughmindtech-cardmineral-deptstartreg-image-7203508_11092020150526_1109f_01359_1062.jpg)
नहीं होगा माइन टैग तो दोगुना होगा जुर्माना
खनिज अधिकारी आरबी सिंह ने बताया जालौन जिले से बालू और गिट्टी का अवैध परिवहन कर हजारों की संख्या में ट्रक दूसरे जनपदों में जाते हैं. इस पर लगाम कसने के लिए माइन टैग कार्ड की शुरुआत की है. यह कार्ड उन ट्रकों में लगाया जाएगा, जो खनिज परिवहन का कार्य करते होंगे. इस कार्ड के जरिए अवैध परिवहन ट्रकों को ट्रेस करने में आसानी होगी. इसकी मॉनिटरिंग जालौन के एक सेंटर कालपी में जोल्हूपुर मोड़ पर बनाया जाएगा और दूसरा मुख्यालय में अटैच होगा. जिस ट्रक पर खनिज परिवहन करते समय यह कार्ड नहीं लगा होगा, उससे दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा.
अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए खनिज विभाग की यह पहल सराहनीय है. अगर सभी ट्रक संचालक ओवरलोड गाड़ियां नहीं ले जाएंगे तो मार्केट में रेट भी अच्छा मिलेगा और बचत भी ट्रक मालिकों को ठीक होगी, लेकिन ओवरलोड गाड़ियों के चलते मार्केट खराब हो जाता है. मजबूरन सभी को अवैध परिवहन करने के लिए मजबूर होना पड़ता है और पकड़े जाने पर जुर्माना भी भरना पड़ता है.
धर्मेंद्र सिंह, ट्रक संचालक