जालौन: जिले के उरई झांसी नेशनल हाईवे-27 पर उरई कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने हाईवे पर बड़ा गांव के पास स्कॉर्पियो के अंदर एक युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने उरई कोतवाली के साथ मिलकर घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को इकट्ठा किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला उरई मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कानपुर झांसी नेशनल हाईवे 27 पर बड़ा गांव के पास का है.
- राहगीर उमेश कुमार ने बताया कि वह स्कॉर्पियो के पास से जा रहा था तभी उसने स्कॉर्पियो में एक लाश देखी और पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची उरई कोतवाली पुलिस ने स्कॉर्पियो के अंदर से बैक सीट पर एक युवक की लाश को कब्जे में लिया.
- छानबीन से पता चला है कि युवक की हत्या सिर में 315 बोर तमंचे से गोली मारकर की गई है और पुलिस ने गोली भी घटनास्थल से बरामद कर ली है.
मामला सनसनीखेज होने की वजह से मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने सर्विलांस और टीम को बुलाकर साक्ष्यों को इकट्ठा करवाया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को इकट्ठा कर लिया है और जल्दी घटना का अनावरण कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.