जालौन: मामला जिले की कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरैया बॉर्डर का है. बॉर्डर पर सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को रोक कर तलाशी ली. युवकों के पास से 37 किलो चांदी बरामद हुई. इतनी मात्रा में चांदी पकड़े जाने पर पुलिस ने वाणिज्य कर विभाग को सूचना दी और थाने ले जाकर युवकों से पूछताछ में जुट गई है.
- पुलिस जालौन औरैया बॉर्डर पर गोटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर चौकी के पास सघन चेकिंग कर रही थी.
- इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को रोक कर तलाशी ली तो उनके बैग से 37 किलो चांदी बरामद हुई.
- पकड़े गए युवक ने अपना नाम गणेश बताया जो औरैया जिले का रहने वाला है.
- पुलिस ने इतनी मात्रा में चांदी पकड़े जाने पर वाणिज्य कर विभाग को सूचना दी.
- सीओ सुबोध गौतम और वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र पटेल मौके पर पहुंच गए.
- सीओ और असिस्टेंट कमिश्नर ने मिलकर पकड़े गए युवक से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर शुरू! मॉनिटरिंग के लिए CPCB ने बनाए 115 स्टेशन
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से वाणिज्य कर विभाग और पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है. वह इतनी मात्रा में चांदी को किस उद्देश्य से लेकर जा रहे थे और यह काम कब से कर रहे हैं. फिलहाल पूछताछ जारी है और अगर इसके ठोस कागज नहीं दिखा पाते हैं तो संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
- सुबोध गौतम, सीओ