जालौन: जिले की एसओजी, सर्विलांस टीम और उरई कोतवाली पुलिस टीम ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 36 लाख रुपये, आभूषण और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है. चोरों ने बरामद नगदी और सामान जनवरी में वन रेंजर के घर से चोरी किए थे. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पटेल नगर में हुई थी चोरी
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पटेल नगर में चोरी के संबंध में शिकायत की गई थी. राजबहादुर सिंह नाम का व्यक्ति जगदेव सिंह के घर में किराए पर रहता था. उसने मकान मालिक से करीबी बनाते हुए उनके घर से नकदी के बारे में जानकारी ले ली. इसके बाद अभियुक्त राजबहादुर, रोहित और हर्ष ने योजना बनाकर जगदेव सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अभियुक्तों ने मकान से 36 लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए थे.
सुनार को बेच दिए थे जेवर
सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एसओजी सर्विलांस उरई कोतवाली टीम ने अभियुक्तों को उरई के कोच रोड काशीराम कॉलोनी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो राजबहादुर ने बताया कि उन्होंने आभूषणों को कुठोंद के रहने वाले आशीष सोनी बेच दिया है. पुलिस टीम ने आशीष सोनी को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर सोने और चांदी के आभूषण बरामद कर लिए. .
चोरों ने चोरी किए गए रुपयों से कार भी खरीदी थी. जालौन पुलिस के बेहतरीन कार्य को देखते हुए झांसी रेंज के आईजी सुभाष बघेल ने टीम को पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपये दिए हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
-डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक