ETV Bharat / state

मजदूरी मांगने पर मालिक ने मजदूर की धारदार हथियार से नाक काटी - owner in jalaun

जालौन में मजदूरी मांगने पर मालिक ने मजदूर की धारदार हथियार से नाक काट ली. मामले में पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई कर रही है.

etv bharat
जालौन में मजदूरी मांगने पर मालिक ने मजदूर की धारदार हथियार से नाक काट ली
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 9:16 PM IST

जालौनः जनपद के माधौगढ़ तहसील क्षेत्र (Madhaugarh Tehsil Area) में एक मजदूर ने अपने मालिक से मजदूरी मांगी. जिसके बाद मालिक ने तुगलकी सजा देते हुए मजदूर की नाक काट डाली. इसके बाद मजदूर ने घटना की थाने में तहरीर दी. वहीं घायल मजदूर का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया.


बता दें कि मामला रेढर थाना क्षेत्र (Redhar police station area) का है. जहां एक मजदूर जनबेद को मालिक लालू से अपना दो हजार रुपये मजदूरी मांगने पर विवाद हो गया. जिससे गुस्साए मालिक ने मजदूर को मारपीट कर उसकी नाक काट ली. इसके बाद मजदूर ने घटना की जानकारी थाने में दी.


वहीं उरई के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर शक्ति मिश्रा बताया कि रेंढर थाने क्षेत्र से एक 45 वर्षीय घायल व्यक्ति जनबेद आया था. जिसकी शरीर पर चोट के निशान और नाक कटी हुई थी. पीड़ित का इलाज तक उसे घर वापस भेज दिया गया.


यह भी पढ़ें-डेटिंग साइट से लड़की फंसाकर फ्लैट में बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार


इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी (ASP Aseem Choudhary) ने बताया रेंडर क्षेत्र के रहने वाले जनवेद ने तहरीर है कि उसी गांव के रहने वाले लालू ने उसके साथ शराब पी कर गाली गलौज और मारपीट की. इसके बाद धारदार हथियार से उसकी नाक को काट दिया. इसके संबंध में व्यक्ति का मेडिकल कराया गया. इसके बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- नाबालिग किशोरी का अपहरण कर चार युवकों ने किया गैंगरेप

जालौनः जनपद के माधौगढ़ तहसील क्षेत्र (Madhaugarh Tehsil Area) में एक मजदूर ने अपने मालिक से मजदूरी मांगी. जिसके बाद मालिक ने तुगलकी सजा देते हुए मजदूर की नाक काट डाली. इसके बाद मजदूर ने घटना की थाने में तहरीर दी. वहीं घायल मजदूर का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया.


बता दें कि मामला रेढर थाना क्षेत्र (Redhar police station area) का है. जहां एक मजदूर जनबेद को मालिक लालू से अपना दो हजार रुपये मजदूरी मांगने पर विवाद हो गया. जिससे गुस्साए मालिक ने मजदूर को मारपीट कर उसकी नाक काट ली. इसके बाद मजदूर ने घटना की जानकारी थाने में दी.


वहीं उरई के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर शक्ति मिश्रा बताया कि रेंढर थाने क्षेत्र से एक 45 वर्षीय घायल व्यक्ति जनबेद आया था. जिसकी शरीर पर चोट के निशान और नाक कटी हुई थी. पीड़ित का इलाज तक उसे घर वापस भेज दिया गया.


यह भी पढ़ें-डेटिंग साइट से लड़की फंसाकर फ्लैट में बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार


इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी (ASP Aseem Choudhary) ने बताया रेंडर क्षेत्र के रहने वाले जनवेद ने तहरीर है कि उसी गांव के रहने वाले लालू ने उसके साथ शराब पी कर गाली गलौज और मारपीट की. इसके बाद धारदार हथियार से उसकी नाक को काट दिया. इसके संबंध में व्यक्ति का मेडिकल कराया गया. इसके बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- नाबालिग किशोरी का अपहरण कर चार युवकों ने किया गैंगरेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.