जालौन: जिले में कोरोना महामारी के इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से बनाए गए हैं. जिसमें मरीजों को भर्ती कर शासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग मरीजों का इलाज कर रहा है. लेकिन मरीजों द्वारा खाने की लगातार शिकायत मिलने पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जाकर कोविड-19 अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से हालचाल जाना. इसके साथ ही मरीजों को पौष्टिक स्वल्पाहार सामग्री वितरण की. जिससे भूख लगने पर वह उसका इस्तेमाल कर सकें.
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने मुख्यालय में बने दो कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद मीडिया को बताया कि जिले में मधुबन विला और जमुना पैलेस में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों की शिकायत लगातार मिल रही थी कि मरीजों को समय से खाना नहीं मिल रहा है. इसके लिए विधायक ने 8 दिन तक पौष्टिक स्वल्पाहार किट का वितरण करने की योजना बनाई है. जिसे महिलाएं, बच्चे, वृद्धजन ऐसे समय में ले सकेंगे जब भोजन या नाश्ता उपलब्ध न हो.
इसके अलावा मरीजों ने विधायक को बताया कि ठीक होने के बाद उन्हें घर जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई प्रबंध नहीं किया जाता है. कोई भी वाहन सवारी उन्हें ले जाना नहीं चाहती है. इसके लिए सदर विधायक ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से बात की है कि स्वस्थ हो चुके मरीजों को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई जाए.
सीएमओ डॉ. अल्पना बरतारिया ने बताया कोविड-19 के इलाज के लिए 3 एल-1 अस्पताल बनाए गए हैं. जिनमें 200 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इन मरीजों को सुबह 8:30 बजे नाश्ता उपलब्ध करा दिया जाता है और 2:00 बजे भोजन दिया जाता है. लेकिन इस बीच में अगर किसी मरीज को भूख लगती है, तो इसके लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पौष्टिक स्वल्पाहार किट सामग्री उपलब्ध कराई है. जिसे स्वास्थ्य विभाग ने अनुमति देकर मरीजों को बांटा जा रहा है.