जालौन: दूसरे राज्यों से झांसी-कानपुर एनएच 27 पर आ रहे सैकड़ों प्रवासी कामगार मजदूरों को बीजेपी जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना ने भोजन उपलब्ध कराया. सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भोजन वितरण प्रणाली की कमान संभालते हुए राहगीरों को भोजन के पैकेट दिए.
भूखे प्यासे अपने परिवार के साथ पैदल चलकर हजारों की संख्या में मजदूर अपने मूल जनपद की ओर जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर गुरुवार को जालौन सीमा एनएच-27 की पिरोना चौकी पर बीजेपी विधायक गौरीशंकर वर्मा ने टेंट लगवाया और गुजरने वाले सभी मजदूरों को भोजन कराने की व्यवस्था शुरू की.
विधायक ने बताया कि पिछले 4 घंटों में 700 से अधिक भोजन के पैकेट बांटे गए, जिससे मजदूरों को नियमित खाना मिल सके. भोजन वितरण का कार्य बीजेपी जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना के नेतृत्व में हो रहा है.