जालौन: जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवई गांव में एक युवती से शादी डॉट कॉम के जरिए शादी करने के एक साल बाद धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. युवती ने आरोप लगाया कि उसका पति हमीरपुर का रहने वाला है और शादी डॉट कॉम में अविवाहित बताकर मुझे एक साल धोखे में रखा, लेकिन जब उसकी पहली पत्नी का पता चला तो उसने मुझे (युवती) घर से निकाल दिया. वहीं पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर कदौरा थाने मे संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया.
दरअसल, पूरा मामला कालपी तहसील के कदौरा थाना क्षेत्र के गांव मवई का है. पीड़ित युवती ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया उसकी शादी 1 साल पहले हमीरपुर के रहने वाले युवक प्रभाकर सिंह के साथ हुई थी. पीड़िता ने बताया कि दोनों का रिश्ता शादी डॉट कॉम के माध्यम से तय हुआ था. इस दौरान युवक ने अपने आप को अविवाहित बताया था. जब एक साल बाद उसकी पहली पत्नी के बारे में जानकारी मिली तो उसने (आरोपी पति) मुझे घर से निकाल दिया.
पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन डॉट कॉम के जरिए धोखाधड़ी कर शादी का मामला कदौरा थाने में सामने आया है. इसमें धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य धाराओं में पीड़िता के पति प्रभाकर खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और इसकी जांच प्रभारी निरीक्षक के जरिए की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जालौन: कोरोना काल में खुला स्कूल, प्रशासन ने प्रबंधक के खिलाफ की कार्रवाई