जालौन: जन शिकायतों के निस्तारण में जालौन पुलिस ने सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में लगातार 15वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जन शिकायत सुनवाई में जालौन पुलिस को 100 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं, जिसमें 600 से अधिक शिकायतें आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिसका समय सीमा के अंदर निपटारा कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि जालौन पुलिस लगातार पहला स्थान प्राप्त कर रही है. पिछले माह करीब 600 शिकायतें आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिन्हें अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ के द्वारा जांच कर प्रार्थी की संतुष्टि के साथ निस्तारित किया गया.
ये भी पढ़ें: जालौन में CAA के विरोध में उतरे लोग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
उन्होंने बताया कि शिकायतों में मुख्यतः जमीनी विवाद और महिला संबंधी शिकायतें अधिक रहीं. जमीनी विवाद के मामले में राजस्व की टीम के साथ मिलकर मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण किया गया और महिला संबंधी शिकायतों को विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए प्रथम दृष्टया जांच कराकर और जांच में सही पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है.