जालौन: एट कोतवाली पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर पीएनबी बैंक चोरी कांड का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन चोरों के पास से हजारों की नकदी, एटीएम, मोबाइल फोन, तमंचा, चाकू और दीवार तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद हुई है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि 5 फरवरी की रात को एट कोतवाली झेत्र के अंतर्गत नवीन गल्ला मंडी में पीएनबी बैंक में चोरों ने लोहे की रॉड से दीवार तोड़कर बाथरूम के रास्ते अंदर घुस गए थे और तीन घंटे अंदर रहने के बाद बैंक में बने स्ट्रांग रूम को तोड़ने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पीएनबी बैंक में हुई चोरी की घटना की जानकारी बैंक मैनेजर प्रशांत त्रिपाठी ने अगले दिन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. एट पुलिस ने सर्विलांस की मदद से फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने रविवार को शातिर चोरों को कोटरा पुल मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोर दिलीप कुशवाहा और अशोक उर्फ मटरू कोटरा थाना के बिनोरा गांव के निवासी हैं. इन्होंने कुछ दिन पहले एट कस्बे में दुकान में चोरी की घटना को अंजाम भी दिया था. अभियुक्तों ने पीएनबी बैंक में लगे कैमरे और एटीएम मशीन को भी नुकसान पहुंचाया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.