जालौन: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रह रहे बेसहारा और निराश्रित लोगों पर पड़ा है. इन सभी लोगों की सूची बनाकर उनके परिवार के लोगों को मजदूरी और खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बैठक करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मजदूर, मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले व्यक्तियों और शहरी क्षेत्रों में मजदूरी करने वाले लोगों की सूची बनाने के लिए कहा. जिलाधिकारी ने जरूरतमंद और निराश्रितों को खाद्यान और जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने के लिए उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया.
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन ना होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने उप जिलाधिकारी के साथ टीम बनाकर सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो, उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देशित किया शेल्टर होम में बाहर से आए हुए मजदूरों के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और उनके खाने-पीने का इंतजाम प्रशासन की तरफ से कराया जाए.