जालौन: कदौरा थाना क्षेत्र के हांसा गांव में 6 फरवरी को एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी को हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है और वह खुलेआम पुलिस के सामने धमकी देता हुआ नजर आया कि जिस दिन वह जेल से छूटकर आएगा, उस दिन वह खुलेआम एक और हत्या को अंजाम देगा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले वाले आरोपी धर्मेंद्र अहिरवार को कदौरा थाना क्षेत्र के हमीरपुर मार्ग स्थित मुमताजबाद को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था, जिसके लिए धर्मेंद्र की पहली पत्नी के चाचा राम प्रसाद ने मना कर दिया था. राम प्रसाद द्वारा मना करने पर आवेश में आकर उसके ऊपर रात्रि के समय कुल्हाड़ी से हमला करके मरणासन्न कर दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि उसे हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है. वह उस रात को गौरव की हत्या करने आया था क्योंकि गौरव ने उसके घर परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी थी. उसकी हंसती खेलती जिंदगी में गौरव ने जहर घोल दिया था, जिस कारण उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. इसका बदला लेने के लिए वह 6 फरवरी की रात को गौरव की हत्या करने के लिए गया था, लेकिन बीच में राम प्रसाद के आ जाने से उसकी हत्या हो गई.
पुलिस के सामने आरोपी खुलेआम बेबाक होकर बोलता रहा कि जिस दिन वह जेल से छूटकर आएगा, उस दिन वह गौरव को उसके घर में घुसकर गोली मार देगा और उसे कोई रोक नहीं पाएगा. उसने कहा कि अगर उसे पहले ही तमंचा मिल जाता तो वह उसी रात गौरव की गोली मारकर हत्या कर देता. पुलिस के सामने इस तरह बोलते हुए आरोपी को कानून का भी डर नहीं दिख रहा था.
ये भी पढ़ें: जालौन: बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा