जालौनः जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने स्वास्थ्य का इलाज कराने आई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर पति ने पत्नी को कोविड-19 अस्पताल से लेकर फरार हो गया. साथ ही अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने महामारी फैलाने के आरोप में संबंधित धाराओं में पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन का है. जहां अतर्छला निवासी महिला कई दिनों से बीमार थी. जब इलाज कराने के लिए पति के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो सबसे पहले कोरोना का टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को अस्पताल परिसर में बिठा दिया गया. साथ ही एंबुलेंस के जरिए कोविड-19 अस्पताल भेजने की तैयारी होने लगी. इस पूरी प्रक्रिया को देख पति, पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फरार हो गया और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया.
चिकित्सा अधीक्षक मुकेश राजपूत ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले हर मरीज का कोरोना टेस्ट कराया जाता है. मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसे एंबुलेंस के जरिए कोविड-19 हॉस्पिटल उरई में भर्ती करा दिया जाता है. अतर्छला निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और वह अपने पति के साथ बिना जानकारी के भाग गई. इस संबंध में कोतवाली में महामारी फैलाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है, जहां पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.