जालौन: जिले में मंगलवार देर शाम झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर आटा टोल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 2 युवकों मौत हो गई. तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक दो बाइक सवारों को पीछे से रौंदते हुए कानपुर की तरफ भाग निकला. हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तत्काल आटा थाना पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए कालपी पुलिस को लगा दिया. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कंटेनर ट्रक को चालक सहित कस्टडी में ले लिया गया. आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
घटना उरई मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे आटा टोल के पास की है, जहां आटा टोल में तैनात 2 कर्मचारी अपनी दवा लेने के लिए आटा कस्बे में जा रहे थे. तभी उरई की तरफ से राजस्थान नंबर के कंटेनर ने ट्रक तेज रफ्तार से गुजरते हुए सूर्या होटल के पास बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. एंबुलेंस की सहायता से घायल युवकों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम नेशनल हाईवे के आटा-उकासा टोल पर तैनात टोल कर्मी आटा बस स्टैंड पर मेडिकल से दवाई लेने जा रहे थे. रास्ते में टोल से कुछ दूरी पर बने एक ढाबे पास उरई की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में 25 वर्षीय शिशुपाल निवासी बघौनिया मोंठ झांसी और 24 वर्षीय रामसिंह निवासी मंडौली थानां मंगलपुर जिला कानपुर देहात की मौत हो गई. पुलिस ने कंटेनर ट्रक की घेराबंदी करते हुए कालपी कोतवाली अंतर्गत पुल के पास से चालक और ट्रक को कस्टडी में ले लिया, साथ ही आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनों शवों को कब्जे में कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.