जालौन: कैलिया थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से 2 अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
चोरी के मामले में चार गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि 8 मार्च को कैलिया थाने के पचीपुरा गांव में चोरी हुई थी. मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के निर्देशन में कैलिया थाना अंतर्गत एक टीम गठित की गई.
दो दिन पहले हुई थी चोरी
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के पास से दो देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए. अभियुक्तों की निशानदेही पर 2 दिन पहले हुए चोरी के माल को भी बरामद कर लिया गया.
चोरों की शिनाख्त मध्य प्रदेश के भिंड निवासी यूनुस खान, शमशाद खान, रफीक खान और इकबाल के रूप में हुई है. अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- जालौन: चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार