जालौनः ग्रामीण इलाके के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने ई-पॉश मशीन की शुरुआत की गई है. इससे वह कोटेदारों के यहां बिजली बिल जमा कर सकेंगे. उन्हें ग्रामीण इलाकों से शहरी इलाकों में नहीं भागना पड़ेगा.
उरई के विकास भवन सभागार में एडीएम प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोटेदारों और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में बिजली विभाग की तरफ से एक कोटेदारों को ई-पॉश मशीन उपलब्ध कराई गई. इसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं का बिल अपने यहां जमा कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- बहन जी का जन्मदिन जन-कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा: आरएस कुशवाहा
बैठक में बताया गया कि यह मशीन किस तरीके से काम करती है. साथ ही कोटेदारों को बिजली विभाग की तरफ से बिल जमा करने पर कमीशन भी प्राप्त होगा. सीनियर सेक्शन बिजली विभाग के अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शासन ने इस योजना को चालू किया है. कोटेदार को 10,000 जमा करने पर 17 रुपये कमीशन दिया जाएगा. इसके साथ ही पूरे जिले में 641 ई-पॉश मशीनें कोटेदारों को दी गई हैं.