ETV Bharat / state

Lockdown Effect: जालौन में मुरझाई फूलों की खेती, बदहाली की कगार पर किसान - फूलों की खेती

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में फूलों की खेती करने वाले किसानों पर लॉकडाउन का खासा असर पड़ा है. किसानों को इस बार खेती की लागत तो दूर मेहनत का फायदा भी मिलता नजर नहीं आ रहा है. इससे किसान काफी चिंतित हैं.

lockdown effect of flower farming in jalaun
जालौन में बदहाली के कगार पर फूलों की खेती करने वाले किसान.
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:51 PM IST

जालौन: लॉकडाउन के चलते फूलों की खेती करने वाले किसानों और इसकी बिक्री करने वालों पर खासा असर पड़ा है. मंदिर, मस्जिद के साथ शादी या धार्मिक कार्यक्रम बंद होने हो जाने के कारण फूलों की खेती करने वाले किसानों और दुकानदारों की तो कमर ही टूट गई है.

फूलों की खेती और ब्रिकी पर लॉकडाउन का पड़ा असर.

किसानों को इस बार खेती की लागत तो दूर मेहनत का भी फायदा नहीं मिलता नजर आ रहा है. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को परिवार के लिए भरण-पोषण की चिंता तो सता ही रही है. वहीं नुकसान की आशंका से भी वह परेशान हैं.

किसान तुलाराम का कहना है कि लॉकडाउन में मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक कार्य बंद हो जाने से फूलों की बिक्री पूर्ण रूप से बंद है. वह अप्रैल, मई और जून माह में हर साल अच्छा खासा व्यवसाय कर लेते थे. इस व्यवसाय से ही परिवार का भरण पोषण होता था. इस बार लॉकडाउन के चलते न तो फूल-माला बिक रही है और न ही शादी में सजावट का काम हो रहा है, जबकि इन महीनों में शादियों से अच्छा पैसा कमा लिया जाता था.

lockdown effect of flower farming in jalaun
फूल व्यवसाय पर लॉकडाउन का पड़ा असर.

जालौन: ऑनलाइन सूचना देने पर पहुंचाया जा रहा निःशुल्क भोजन

वहीं जिला उद्यान अधिकारी राजेश वर्मा का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों पर बड़ा असर पड़ा है. किसानों की सूची शासन से मांगी गई है. जल्द ही इनके लिए मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.

जालौन: लॉकडाउन के चलते फूलों की खेती करने वाले किसानों और इसकी बिक्री करने वालों पर खासा असर पड़ा है. मंदिर, मस्जिद के साथ शादी या धार्मिक कार्यक्रम बंद होने हो जाने के कारण फूलों की खेती करने वाले किसानों और दुकानदारों की तो कमर ही टूट गई है.

फूलों की खेती और ब्रिकी पर लॉकडाउन का पड़ा असर.

किसानों को इस बार खेती की लागत तो दूर मेहनत का भी फायदा नहीं मिलता नजर आ रहा है. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को परिवार के लिए भरण-पोषण की चिंता तो सता ही रही है. वहीं नुकसान की आशंका से भी वह परेशान हैं.

किसान तुलाराम का कहना है कि लॉकडाउन में मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक कार्य बंद हो जाने से फूलों की बिक्री पूर्ण रूप से बंद है. वह अप्रैल, मई और जून माह में हर साल अच्छा खासा व्यवसाय कर लेते थे. इस व्यवसाय से ही परिवार का भरण पोषण होता था. इस बार लॉकडाउन के चलते न तो फूल-माला बिक रही है और न ही शादी में सजावट का काम हो रहा है, जबकि इन महीनों में शादियों से अच्छा पैसा कमा लिया जाता था.

lockdown effect of flower farming in jalaun
फूल व्यवसाय पर लॉकडाउन का पड़ा असर.

जालौन: ऑनलाइन सूचना देने पर पहुंचाया जा रहा निःशुल्क भोजन

वहीं जिला उद्यान अधिकारी राजेश वर्मा का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों पर बड़ा असर पड़ा है. किसानों की सूची शासन से मांगी गई है. जल्द ही इनके लिए मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.